CrPC 449 in Hindi - दण्ड प्रक्रिया संहिता धारा - 449 - Appeal from orders under section 446
Chapter XXXIII - CrPC Section 449
CrPC Section 449 in Hindi-
धारा 446 के अधीन आदेशों से अपील:
धारा 446 के अधीन किए गए सभी आदेशों की निम्नलिखित को अपील होगी, अर्थात् :
(i) किसी मजिस्ट्रेट द्वारा किए गए आदेश की दशा में सेशन न्यायाधीश ;
(ii) सेशन न्यायालय द्वारा किए गए आदेश की दशा में वह न्यायालय जिसे ऐसे न्यायालय द्वारा किए गए आदेश की अपील होती है।
CrPC Section 449 in English-
Appeal from orders under section 446:
All orders passed under section 446 shall be appealable,—
(i) in the case of an order made by a Magistrate, to the Sessions Judge;
(ii) in the case of an order made by a Court of Session, to the Court to which an appeal lies from an order made by such Court.