IPC 263A in Hindi - भारतीय दण्ड संहिता की धारा 263 क - Prohibition of fictitious stamps
भारतीय दण्ड संहिता की धारा 263क
बनावटी स्टाम्पों का प्रतिषेघ --
(1) जो कोई किसी बनावटी स्टाम्प को--
(क) बनाएगा, जानते हुए चलाएगा, उसका व्यौहार करेगा या उसका विक्रय करेगा या उसे डाक संबंधी किसी प्रयोजन के लिए जानते हुए उपयोग में लाएगा, अथवा
(ख) किसी विधिपूर्ण प्रतिहेतु के बिना अपने कब्जे में रखेगा, अथवा
(ग) बनाने की किसी डाइ, पट्टी, उपकरण या सामग्रियों को बनाएगा, या किसी विधिपूर्ण प्रतिहेतु के बिना अपने कब्जे में रखेगा,
वह जुर्माने से, जो दो सौ रुपए तक हो सकेगा, दंडित किया जाएगा ।
(2) कोई ऐसा स्टाम्प, कोई बनावटी स्टाम्प बनाने की डाई, पट्टी, उपकरण या सामग्रियां, जो किसी व्यक्ति के कब्जे में हो, [अभिगॄहीत की जा सकेगी और अभिगॄहीत की जाएं] तो समपहृत कर ली जाएगी ।
(3) इस धारा में बनावटी स्टाम्प से ऐसा कोई स्टाम्प अभिप्रेत है, जिससे यह मिथ्या रूप से तात्पर्यित हो कि सरकार ने डाक महसूल की दर के द्योतन के प्रयोजन से उसे प्रचालित किया है या जो सरकार द्वारा उस प्रयोजन से प्रचालित किसी स्टाम्प की, कागज पर या अन्यथा, अनुलिपि, अनुकॄति,या समरूपण हो ।
(4) इस धारा में और धारा 255 से लेकर धारा 263 तक में भी, जिनमें ये दोनों धाराएं भी समाविष्ट है, सरकार शब्द के अंतर्गत, जब भी वह डाक महसूल की दर से द्योतन के प्रयोजन से प्रचालित किए गए किसी स्टाम्प के ससंग या निर्देशन में उपयोग किया गया है, धारा 17 में किसी बात के होते हुए भी, वह या वे व्यक्ति समझे जाएंगे जो भारत के किसी भाग में और हर मजेस्टी की डोमीनियनों के किसी भाग में, या किसी विदेश में भी, कार्यपालिका सरकार का प्रशासन चलाने के लिए विधि द्वारा प्राधिकॄत हो ।
PUNISHMENT & CLASSIFICATION OF OFFENCE | |||
बनावटी स्टाम्पों का प्रतिषेघ | जुर्माना | संज्ञेय या काग्निज़बल | जमानती |
विचारणीय : किसी भी मजिस्ट्रेट द्वारा | यह अपराध कंपाउंडबल अपराधों की सूचि में सूचीबद्ध नहीं है |
Indian Penal Code Section 263A
Prohibition of fictitious stamps.--
(1) Whoever-
(a) makes, knowingly utters, deals in or sells any fictitious stamp, or knowingly uses for any postal purpose any fictitious stamp, or
(b) has in his possession, without lawful excuse, any fictitious stamp, or
(c) makes or, without lawful excuse, has in his possession any die, plate, instrument or materials for making any fictitious stamp, shall be punished with fine which may extend to two hundred rupees.
(2) Any such stamp, die, plate, instrument or materials in the possession of any person for making any fictitious stamp [may be seized and, if seized] shall be forfeited.
(3) In this section "fictitious stamp" means any stamp falsely purporting to be issued by Government for the purpose of denoting a rate of postage, or any facsimile or imitation or representation, whether on paper or otherwise, of any stamp issued by Government for that purpose.
(4) In this section and also in sections 255 to 263, both inclusive, the word "Government", when used in connection with, or in reference to, any stamp issued for the purpose of denoting a rate of postage, shall, notwithstanding anything in section 17, be deemed to include the person or persons authorized by law to administer executive Government in any part of India, and also in any part of Her
Majesty's dominions or in any foreign country.
PUNISHMENT & CLASSIFICATION OF OFFENCE | |||
Prohibition of fictitious stamps | Fine | Cognizable | Bailable |
Triable By: Any Magistrate | Offence is NOT listed under Compoundable Offences |