DENA BANK - देना बैंक
उपलब्धिया:
- देना बैंक उन छह सार्वजनिक बैंको में से एक है, जो "टीअर -II कैपिटल अंडर फाइनेंसियल सेक्टर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट" के विकास व वृद्धि के लिए 1995 में 72 .3 करोड़ रूपए की वर्ड बैंक द्वारा ऋण की मंजूरी के लिये चुना गया था ।
- देना बैंक उन कुछ बैंको में से एक बैंक है जो वर्ड बैंक से "प्रौद्योगिकीय उन्नयन व प्रशिक्षण" के लिए ऋण ने के लिए अधिकृत है ।
- देना बैंक ने नवम्बर 1996 में रूपए 92.13 करोड़ का बांड इशू का प्रमोचन किया था ।
- देना बैंक ने नवम्बर 1996 में 180 करोड़ रुपए का प्रथम पब्लिक इशू जारी किया था ।
- कुछ चुने हुए महानगर केन्द्रों में टेली बैंकिंग की सुविधा को प्रस्तावित किया ।
देना बैंक पहला बैंक था जिसने इन सेवाओं प्रारम्भ किया था :
- नाबालिगों के लिये बचत योजना ।
- ग्रामीण भारत में "देना कृषि साख पत्र (DKSP)" के नाम से क्रेडिट कार्ड सेवा ।
- मुम्बई के जुहू क्षेत्र में "ड्राइव इन ए टी एम सेवा काउंटर " ।
- मुम्बई की कुछ चुनी हुई शाखाओं में स्मार्ट कार्ड सेवा ।
- बैंक की सेवा की रेटिंग के लिये कस्टमर रेटिंग प्रणाली इत्यादि सेवाय ।
इस लेख का हिंदी अनुवाद देना बैंक की वेबसाइट ले लिया गया है । इसे इंग्लिश में पढ़ने के लिए यहाँ Dena bank क्लिक करें ।
Disclaimer: यह जानकारियां इन्टरनेट पर उपलब्ध कई अन्य स्रोतों से ली गई है और इन जानकारियों को इस पृष्ट पर केवल प्रयोक्ता को सामान्य ज्ञान उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रस्तुत किया गया है । यदि आपको इस लेख में किसी प्रकार की त्रुटि, आपत्ति, भेदभाव, घृणा इत्यादि का आभास होता है या कोई भी अशोभनीय सामग्री दिखती है जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचती है या किसी प्रकार का साहित्यिक चोरी का आभास होता है तो कृपया आप इस की रिपोर्ट इस लिंक पर करें Report धन्यवाद।