what is Aadhaar card? - Hindi
भारत सरकार की ओर से, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा भारत के निवासियों को उनकी स्वेच्छा से उपलब्ध कराई जाने वाली 12 अंको की एक क्रम-रहित निजी विशिष्ट संख्या है, जो किसी भौगोलिक क्षेत्र, पंथ, जाति एवं धर्म आदि पर आधारित नही है ।
यू.आई.डी.ए.आई. ( UIDAI ) द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करने में सक्षम कोई भी भारतीय निवासी ( किसी भी उम्र, या लिंग का हो ) आधार कार्ड के लिए निशुल्क नामंकन करवा सकता है। आधार के लिए केवल एक बार नामांकन करवाया जा सकता है और यह जीवन भर के लिए आपके पते व आपकी पहचान के रूप में प्रयोग लाया जा सकेगा । आधार के नामांकन के बाद इसे आप डाक द्वारा प्राप्त कर सकेंगे और यू.आई.डी.ए.आई ( UIDAI ) की वेबसाईट से भी डाउनलोड कर सकते है ।
आधार की कुछ विशेषताएं निम्लिखित है ।
- आधार एक 12 अंकों की प्रत्येक भारतीय की एक विशिष्ट पहचान है, जो व्यक्ति का डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक ब्यौरा रखता है, जिससे सरकारी एवं निजी डाटाबेस में से डुप्लिेकेट एवं नकली पहचान को बड़ी संख्या में समाप्त करने में सहायक होगा ।
- आधार संख्या को बैंकिंग, मोबाईल फोन व एल पी जी कनेक्शन, और सरकारी व गैर-सरकारी सेवाओं इत्यादि की सुविधाएं प्राप्त करने के लिए जीवन भर आप अपनी पहचान के रूप में प्रयोग कर सकते हैं।
- आधार के द्वारा करोड़ो गरीब व सुविधाओं से वंचित लोगों को बैंकों से जोड़ा जा सकेगा जिससे उन्हें सरकारी सहायता या एल.पी.जी के रिफण्ड का सीधे, बीना किसी बिचौलिये के भुगतान किया जा सकेगा ।
भारतीय रिज़र्व बैंक, इंश्योरेंस रेगुलेटरी और विकास प्राधिकरण, राजस्व विभाग, सिक्यूरिटी एण्ड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया, पेंशन फण्ड्स रेगुलेशन एण्ड डेवलपमेंट अथॉरिटी, फॉरवर्ड मार्केट कमीशन, केंद्रीय सरकार, दूरसंचार विभाग (टेलीकॉम अथॉरिटी ऑफ इंडिया), पंचायती-राज मंत्रालय/आर.जी.एस.वाई., भारतीय रेलवे, पासपोर्ट सेवा, राजस्व विभाग (आयकर विभाग-सी.बी.डी.टी.-नई दिल्ली) इत्यादि द्वारा आधार स्वीकार्यता दी जा चुकी है और इनकी अधिसूचनाए जारी की जा चुकी हैं ।